उत्तराखंड की ये 6 टूरिस्ट प्लेस, सर्दीयों में करें दीदार 

अल्मोड़ा से 3 किमी दूर डोलीडाना है. 

यहां से गढ़वाल और कुमाऊं हिमालय की श्रृंखला नजर आती है.  

अल्मोड़ा से 20 किमी दूर वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी है.

यह इलाका बाज और बुरांश के पेड़ों से घिरा हुआ है.

अल्मोड़ा से 30 किमी दूर सोमेश्वर घाटी है.  

यह जगह खेती की वजह से भी काफी मशहूर है.  

अल्मोड़ा से 8 किमी दूर कसार देवी मंदिर से 360 व्यू देखने को मिलता है.  

अल्मोड़ा नगर के ब्राइट एंड कॉर्नर को विवेकानंद कॉर्नर से भी जाना जाता है. 

शाम के वक्त लोग सनसेट का खूबसूरत नजारा देखने के लिए पहुंचते हैं.