हार्ट अटैक जैसी बीमारी से बचाएगा ये 'राम फल', जानें फायदे 

बीकानेर के फ्रूट मार्केट में एक फल इन दोनों काफी चर्चा में है. 

यह फल दिवाली के समय बाजार में आता है.  

हम बात कर रहें हैं राम फल की, जिसे तेंदू फल भी कहते है.  

टमाटर जेसा यह फल पीला, लाल और नारंगी रंग सा दिखता है.  

इस फल में कई विटामिन और मिनरल्स होते हैं.  

जो कई गंभीर बीमारियों को दूर रखता है. 

यह बाजार में 200 से 300 रुपए किलो बेचा जा रहा है. 

ये शरीर में खून की कमी,  वजन कम, जोड़ों में दर्द से राहत दिलाता है.  

यह फल हार्ट के लिए भी काफी फायदेमंद है.