पुष्य नक्षत्र  में 400 सालों में बन रहा दुर्लभ संयोग

सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का गहरा महत्व है.

 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र  मनाया जाएगा.

पुष्य नक्षत्र का एक दुर्लभ संयोग हो रहा है. 

अष्ट महायोग संयोग जो पिछले 400 साल में नहीं देखा गया.

इसे अपने आप में परिपूर्ण और शुभ नक्षत्र माना जाता है. 

इसका नाम दिन के अनुसार भी अद्वितीय होता है.

यह दिन जड़ी बूटी खोदने के लिए बहुत शुभ और उपयोगी है. 

इस दिन बाजार से खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है. 

यह दिन सिद्धि साधना के लिए बेहद शुभ है : पंडित मनोज शुक्ला.