कमल गट्टा मां लक्ष्मी को क्यों है इतना प्रिय? जानें महत्व 

कमल गट्टा मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओ में से एक है.

भगवान विष्णु की शक्ति और माया ही मां लक्ष्मी का रूप है.

मां लक्ष्मी का जन्म कमल के पुष्प से हुआ है. 

लक्ष्मी पूजन के दौरान कमल पुष्प जरुर चढ़ाए.

कमल के पुष्प के सूखने पर उसके अंदर से बीज निकलता है.

उसी को कमल गट्टा कहते है. 

”महालक्ष्मी नमः” मंत्र के जाप के साथ 108 कमल गट्टा अर्पण करें.

इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा. 

आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.