नमक और मलाई वाली 'सुलेमानी चाय'

आपने समाबाहर, मलाई मारके और सुलेमानी चाय शायद ही पी होगी.

सुलेमानी चाय विदिशा जिले के कुरवाई में बेहद फेमस है.  

इस चाय को पीने से दिन भर की थकान चुटकियों में दूर हो जाती है. 

चेहरे की डार्कनेस को भी ये चाय दूर करता है. 

मलाई के साथ इस चाय में नमक भी मिलाया जाता है.

आदिल खान दुकान संचालक रोज 2000 कप चाय बेचते हैं. 

एक कप चाय की कीमत मात्र 5 रूपये हैं. 

इस चाय का बनने का तरीका लोगों को खूब पसंद आता हैं.

इस चाय में दूध मिलाया नहीं अलग बर्तन में उबाला जाता है.