महिलाओं का श्रृंगार..इस पत्ती से बनती है इत्र

कन्नौज इत्र कारोबार से इतिहास के पन्नों में दर्ज है. 

पारंपरिक खेती के साथ यहां किसान मेहंदी की खेती भी कर रहे हैं.

मेहंदी के फूल का तेल इत्र के साथ दवाओं में भी कारगर है. 

ये महिलाओं के श्रृंगार में सबसे अहम भूमिका निभाती है.

इसकी पत्तियों को पीसकर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं. 

साथ ही पैर के तलवों में इसे लगाने से जलन की समस्या दूर होती है. 

इत्र बनाने में मेहंदी का फूल काम आता है.

मेहंदी की फसल से किसानों को भी कई लाभ है. 

इससे आवारा जानवर से उनकी फसलों की बचत होती है.