आपने खाई हैं कभी दही-जलेबी ?

फर्रुखाबाद के हर गली-चौराहे पर खाने-पीने की कई वैरायटी मिलेगी. 

कमालगंज टाकीज के पास सुरेंद्र स्वीट है.

ये पिछले 13 सालों से दही जलेबी का अनोखा स्वाद लोगों को खिला रहे हैं .

इससे महीने में 50 हजार रुपये कमा रहे है : संचालक सुरेंद्र कुमार.

जलेबी खाने के लिए यहां लंबी लाइन लगती है.

जलेबी के साथ दही इसके स्वाद को बढ़ा देती हैं. 

यहां जलेबी डिजाइनदार गोलीय आकर में बनाई जाती है.

यहां गरमा गरम मीठे रस में डूबी जलेबी मिलती है.

यहां 100 रुपये किलो में जलेबी मिलती है.