केवल 2 महीने मिलेगी ये राजस्थानी सब्जी...ताकत से भरपूर

आमतौर पर हर घरों में भिंडी की सब्जी तो मिल जायेगी.

लेकिन क्या कभी आपने देसी भिंडा की सब्जी खाई है?

जो स्वाद और ताकत से भरपूर है. 

ये किसी रासायनिक बीज में नहीं बल्कि देसी खाद-बीज से पैदा होती है.

मगर लंबाई में छोटी और ऊपर से कांटेदार होती है.

भिंडा स्वाद में अच्छा होने के साथ ताकतवर भी है. 

इसका भाव हमेशा 60 रुपए से ₹80 किलो के बीच रहता है.  

सब्जी व्यापारी का कहना है कि यह भिंडी करौली और आसपास के क्षेत्र में मिलती है. 

बाजारों में यह भिंडी सिर्फ 2 महीने के लिए ही आती हैं.