बिहार में लें कश्मीर की वादियों का मजा, ये जगहें हैं बेस्ट

चम्पारण में अमवामन वॉटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन परफेक्ट है. 

शहर से 4 किमी दूर लंबी झील है.

जहां डुबते सूरज का नजारा आपका मन मोह लेगा. 

नेचर लवर्स के लिए सर्दियों में सरैयामन पक्षी विहार बेस्ट है.  

यह एक प्राकृतिक जंगल है, जो करीब एक हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है.   

नेपाल से सटा भिखना ठोड़ी चम्पारण का मशहूर पर्यटन स्थल है.  

यह स्थल इतना खूबसूरत है कि यहां हर मौसम में पर्यटक आते रहते हैं. 

बिहार के पश्चिम चम्पारण में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व है.  

इसे बिहार का "कश्मीर" भी कहा जाता है.