हकलाने-तुतलाने की समस्या के लिए रामबाण है यह पौधा

हिमालय औषधीय जड़ी-बूटियों का भंडार है. 

यहां कई ऐसी जड़ी-बूटियां व पौधे हैं जो सेहत के लिए लाभकारी है. 

ऐसा ही एक औषधीय पौधा है वच. 

यह पौधा कई असाध्य बीमारियों में रामबाण इलाज है. 

इसका प्रयोग घरेलू नुस्खों के साथ दवाई बनाने में किया जाता है. 

हकलाने और तुतलाने की समस्या को ठीक करने में ये कारगर है. 

वच के ताजे तने का 1 ग्राम टुकड़ा सुबह- शाम चूसना चाहिए. 

वच का प्रयोग माइग्रेन जैसी बीमारी में भी किया जाता है. 

यह गले के रोग के लिए भी लाभकारी है : प्रो. पुरोहित.

बच्चों की खांसी, दमा से भी ये छुटकारा दिलाने में कारगर है.