छोड़िये KBC के सपने, खुद बनिए करोड़पति, ये लीजिए फॉर्मूला

हर आदमी की ख्वाहिश करोड़पति बनने की होती है.

कई लोग तो दिन में भी करोड़पति बनने के सपने देखते रहते हैं.

इसलिए लोग रियल्टी शो और लॉटरी जैसा शॉर्टकट खोजते रहते हैं.

परंतु, बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग से करोड़पति बनना 100 फीसदी तय है.

एक सरकारी स्कीम से भी करोड़पति बना जा सकता है.

करोड़पति बनने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) का निवेश भी अच्छा विकल्प है.

इस स्कीम में हर महीने आपको 12,500 रुपये डालने होंगे.

30 साल के बाद निवेश की राशि 31,50,000 रुपये होगी.

76,65,637 ब्याज के साथ आपको लगभग 1,08,15,637 रुपये मिलेंगे.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें