एपल को चूना लगाया तो लगा 138 करोड़ रुपए का जुर्माना

एपल में काम कर रहे एक भारतीय को ज्यादा चालाकी करना भारी पड़ गया 

भारतीय मूल के धीरेंद्र प्रसाद को एपल में फर्जीवाड़ा करते पकड़ा गया और भारी जुर्माना लगा है 

धीरेंद्र ने एपल में ₹138 करोड़ का घोटाला किया है और उसे अब 155 करोड़ रुपए चुकाना है 

55 साल के धीरेंद्र प्रसाद एपल के ग्लोबल सर्विसेज सप्लाई चेन में खरीदार थे 

धीरेंद्र ने कंपनी से ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए पेमेंट लिए जो कंपनी को कभी मिले ही नहीं 

साथ ही धीरेंद्र ने एपल से पार्ट्स चुराए और इनवॉयस को बढ़ाचढ़ाकर बताया 

मार्च 2022 में पकड़े जाने पर धीरेंद्र प्रसाद ने गलती मान ली और उसे 3 साल की सजा भी हुई 

धीरेंद्र ने बताया कि टैक्स चोरी के लिए उसने दो वेंडर्स के साथ मिलकर चोरी का काम किया है

धीरेंद्र पिछले 10 साल से एपल में काम कर रहे थे और भरोसे का फायदा उठाकर चोरी की 

धीरेंद्र प्रसाद का काम कंपनी के पुराने डिवाइसेज को ठीक करने के लिए पार्ट्स खरीदना था