धरती की सबसे गर्म जगह कौन सी है, क्या यहां इंसान रह सकते हैं?

धरती की सबसे गर्म जगह फर्नेस क्रीक है.

ये अमेरिका के कैलिफोर्निया में, डेथ वैली में स्थित है.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

10 जुलाई 1913 को यहां का तापमान 56.7 डिग्री सेल्सियस नापा गया था.

ये सिर्फ हवा का तापमान था, जमीन का ताप उससे भी अधिक था.

15 जुलाई 1972 को डेथ वैली का ग्राउंड तापमान 93.9 डिग्री सेल्सियस था.

अब आप ये भी सोच रहे होंगे कि क्या यहां इंसान रह सकते हैं या नहीं?

डेथ वैली में करीब 600 लोग रहते हैं.

गर्मी के दिनों में लोगों को ऐसा लगता है कि वो ओवन में चल रहे हैं.

52-53 डिग्री सेल्सियस तक यहां गर्मी में तापमान पहुंच जाता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें