त्योहार से पहले कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

त्योहार से पहले कोरोना के नए वैरिएंट ने वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है.

कोरोना के इस नए वैरिएंट का नाम JN.1 है.

चिंता इस बात की है कि ये वैरिएंट इम्यूनिटी और वैक्सीन दोनों को धोखा दे सकता है.

वैज्ञानिकों की मानें तो ये वैरिएंट XBB.1.5 और HV.1 से बिल्कुल अलग है.

क्योंकि, XBB.1.5 की तुलना में JN.1 में 41 बदलाव (म्यूटेशन) हुए हैं.

जबकि, XBB.1.5 और HV.1 में अब तक 10 बदलाव हुए हैं. 

इसका मतलब साफ है कि ये अबतक का सबसे घातक वैरिएंट होने वाला है.

वैज्ञानिकों की मानें तो इस वैरिएंट में अब तक कोई असामान्य लक्षण दर्ज नहीं किया गया है.

इसमें भी सामान्य सर्दी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द, बहती नाक, सुगंध का न आना जैसे लक्षण हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें