स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है ये मोती...धारण करने से होगा... 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोती एक ऐसा रत्न है.  

जिसका सीधा संबंध मन से माना गया है.  

इंदौर के ज्योतिषाचार्य कपिल महाराज ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होने कहा कि मोती ऐसा रत्न है जो समुद्र की गहराइयों में प्राप्त होता है.  

मोती का संबंध चंद्रमा से है, चंद्रमा हमेशा शीतल रहता है. 

बच्चों की छोटी उंगली में चांदी में मोती धारण करने से मन शांत होगा.  

सोमवार के दिन मोती को अच्छे से दूध या गंगाजल में धुल ले. 

चंद्रमा के मंत्र का पाठ करते हुए दाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली में धारण करें.  

मंत्र कुछ इस प्रकार है- ओम सोमाय नमः 

इसे मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातक धारण कर सकते हैं.