इस शाही कब्रिस्तान में होती है अफगानी लड़ाकू की पूजा! 

भरतपुर में शाही कब्रिस्तान है जो काफी फेमस है.

यहां पर कई मुस्लिम राजवंशों ने अपना शासन किया है.  

उनके सदस्यों अथवा ओहदेदार हकीमो की कब्र यहां है. 

इन कब्रो में बड़े-बड़े योद्धा और सुल्तान दफन है. 

इस कब्रिस्तान का नाम एक बार सुर्खियों में आया था. 

इसमें अंदर आने पर मृतकों की कब्रो को देखा जा सकता हैं. 

यहां किसी कब्र को छातरी नुमा रूप प्रदान किया गया है. 

तो किसी कब्र को लेवल में प्लेटफॉर्म जैसा बनाया गया है.  

इतिहास बताते हैं कि यहां पर एक अबू बकर कंदर अफगानी लड़ाकू था.

उसकी कब्र भी यहां पर मौजूद है, जिसकी लोग यहां पर पूजा भी करते हैं.