बिहार के इस गांव का है छठ से जुड़ा इतिहास... 

बिहार में एक गांव है, जिसके नामकरण की कहानी काफी रोचक है. 

बिहार के बेगूसराय जिला में छठी मईया गांव हैं.

अनिल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव का नाम छठी मैया है. 

जब गांव के लोग छठ करने जाते थे तब कोई ना कोई हादसा हो जाता था.  

जिससे गांव वालों का छठ अशुभ हो जाता था. 

इसके बाद लोगों ने समझौता से गांव का नाम छठी मैया रख दिया.  

गांव के चौक पर सूर्य देवता का एक मंदिर भी बनवाया गया है.  

गांव का नाम परिवर्तन होने के बाद से सुख-समृद्धि भी आई.  

ग्रामीणों का दावा है कि छठी मैया गांव की हरेक मनोकामना पूरी करती है.