दिवाली में दीपक जलाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

पूजा या मांगलिक कार्य में अग्नि देव की पूजा जरूर होती है. 

दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. 

इतना ही नहीं, इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. 

दीपक के नीचे अन्न रखने से अच्छे और शुभ परिणाम मिलते हैं.

दिवाली पर दीपक का मुंह पूर्व दिशा में होना चाहिए. 

इस दिन दीपक के नीचे चावल जरूर रखें : आचार्य मनोज कुमार.

चावल दीपक के आसन की तरह होता है.

पृथ्वी से दीपक का सीधा सम्पर्क नहीं होना चाहिए. 

दीपावली के दिन कमसे कम 11 दीपक थाली में रखें.