इस दीपावली करें ये काम मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है.

दिवाली का दिन पितरों के लिए भी विशेष माना जाता है. 

कार्तिक कृष्ण पक्ष की आमावस्या को सबसे बड़ी आमावस्या होती है. 

इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृ अति प्रसन्न होते हैं.

दिपावली पर जलाए गए दीये से उन्हें प्रकाश मिलता है. 

दिवाली के दिन एक दीया पितरों के तस्वीर या दक्षिण दिशा में रखें. 

दिवाली पर पितृ पूजन करने से पितृ दोषों से भी मुक्ति मिलती है.

पितर पूजा के लिए दीपदान, जल दान, अन्नदान, भोजनदान करें.

इससे घर में दुख का नाश होता है.