यहां मिठाई का नहीं, घोड़ा गट्टा का लगता है भोग

दीपावली पर सभी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. 

पूजा के साथ माता को मिठाई का भोग भी लगाया जाता है. 

वहीं मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में लक्ष्मी पूजा होती है.  

जहां माता को मिठाई नहीं घोड़ा गट्टा का भोग लगाया जाता है.  

मां लक्ष्मी को भोग में धान से बने खील भी अर्पित की जाती है.  

आचार्य प्रशान्त शास्त्री ने इस पर जानकारी दी है.  

चावल की पहली फसल को खील रूप में मां को अर्पित किया जाता है. 

चीनी से बने घोड़ा गट्टा को खिलौना भी बोला जाता है. 

घोड़ा गट्टा में किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती.