जानिए सबसे लंबा और छोटा भाषण देने वाले वित्त मंत्री कौन हैं

जानिए सबसे लंबा और छोटा भाषण देने वाले वित्त मंत्री कौन हैं

हर साल वित्त मंत्री देश के सामने कमाई और आगामी खर्च का ब्योरा पेश करते हैं जिसे हम बजट के नाम से जानते हैं

बजट बनने से लेकर पेश होने तक की प्रक्रिया में वित्त मंत्री का बजट भाषण बेहद महत्वपूर्ण होता है

आइए जानते हैं कि अभी तक के इतिहास में सबसे लंबा और सबसे छोटा भाषण देने वाले वित्त मंत्री कौन से रहे हैं

सबसे लंबा बजट भाषण देने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है उन्होंने साल 2020 में 2 घंटे 39 मिनट का में भाषण दिया था

दूसरे नंबर सबसे लंबा बजट भाषण देने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही है उन्होंने साल 2019 में भी 2 घंटे 08 मिनट का में भाषण दिया था

तीसरे नंबर पर सबसे लंबा बजट भाषण देने वाले वित्त मंत्री जसवंत सिंह है जिन्होंने साल 2003 में 2 घंटे 15 मिनट का में भाषण दिया था

चौथे नंबर पर सबसे लंबा बजट भाषण देने वाले वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं जिन्होंने साल 2003 में 2 घंटे 10 मिनट का में भाषण दिया था

पांचवे नंबर पर सबसे छोटा भाषण देने वाले वित्त मंत्री HM पटेल हैं जिन्होंने साल 1977 में 800 शब्द का में भाषण दिया था