कमजोर मार्किट में भी इस शेयर ने दिखाई तेज़ी

कमजोर मार्किट में भी इस शेयर ने दिखाई तेज़ी

विंड टर्बाईन बनाने वाली सुजलॉन के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे हैं

इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में सुजलॉन के लिए पॉजिटिव बदलाव की संभावना पर है

MSCI हर छह महीने पर होने वाले इंडेक्स रिव्यू के नतीजे का 14 नवंबर को ऐलान करेगी. इसमें सुजलॉन को जोड़ा जा सकता है

खरीदारी के चलते शेयर 1.80 फीसदी उछलकर 39.10 रुपये तक पहुंच गया. दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 38.64 रुपये पर बंद हुआ है

सुजलॉन अगर MSCI के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल हो जाता है तो इसमें भारी-भरकम निवेश आएगा

इसके अलावा सुजलॉन के शेयरों के लिए एक और पॉजिटिव ये है 

 यह शेयर एसोसिशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की मिडकैप कैटेगरी में जनवरी 2024 में शामिल हो सकता है

AMFI जनवरी के पहले हफ्ते में ऐलान कर सकता है और बदलाव फरवरी से जुलाई 2024 तक लागू रहेगा

सुजलॉन के शेयर इस साल मल्टीबैगर साबित हुए हैं. 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 6.96 रुपये पर था 

 कुछ दिन पहले 8 नवंबर 2023 को यह एक साल के हाई 39.30 रुपये पर पहुंच गया यानी कि आठ महीने से भी कम समय में निवेशकों की पूंजी 463 फीसदी से अधिक बढ़ गई