पति-पत्नी का फूड स्टार्टअप, यूपी के लोग हुए दीवाने

लखनऊ अपनी भोजन संस्कृति और जायके के लिए फेमस है. 

गोरखपुर से आए एक कपल ने लखनऊ में फूड स्टार्टअप शुरू किया है.

इनके व्यंजन इतने स्वादिष्ट है कि लोग मुग़लई खानपान छोड़ यहां आते हैं.

कोरोना में दोनों को नौकरी से हाथ धोने पड़े थे.

उनकी कमाई के सारे दरवाजे बंद हो गए थे.  

ऐसे में उन्होंने लखनऊ में फूड स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय लिया.  

दोनों 1 साल से स्टॉल लगा कर इडली, डोसा, मोमोज जैसे आइटम बेच रहें हैं. 

यहां पर डोसा 40 रुपए से 120 रुपए तक का मिलता है. 

यहां आने के लिए आपको फंटूश, MIS चौराहा आना होगा.