Tata Tech IPO: जानिए कब खुलेगा इस कंपनी का IPO

Tata Tech IPO: जानिए कब खुलेगा इस कंपनी का IPO

करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का IPO खुलने वाला है

टाटा टेक का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा

इस इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे जो कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का करीब 15 फीसदी है

 कंपनी ने IPO लाने के लिए बाजार नियामक SEBI के पास 9 मार्च को आवेदन किया था और इस पर 27 जून को सेबी की मंजूरी मिल गई

अब जल्द ही 22 नवंबर को यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने भी जा रहा है

टाटा टेक की पेरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ने इसकी जानकारी 13 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी. इससे पहले आखिरी बार टाटा ग्रुप की कंपनी TCS 2004 में लिस्ट हुई थी

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो इसका मतलब है कि IPO का पैसा कंपनी को नहीं मिलेगा

अभी टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69 फीसदी, अल्फा टीसी की 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है

टाटा टेक के IPO के तहत बोली लगाने वाले ऐसे निवेशकों को वरीयता मिलेगी, जिनके पास इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर हैं

इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा यानी कि 60,85,027 शेयर टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए आरक्षित है

टाटा टेक के IPO के निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मनन दोशी ने बताया था कि IPO के चलते टाटा टेक के IPO की मांग बेतहाशा बढ़ी हैं

टाटा टेक के पास ऑटो इंडस्ट्री की गहरी जानकारी है. यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों तैयार करने, उन्हें बनाने और बिक्री के बाद की सर्विस यानी ईवी से जुड़ी एंड-टू-एंड सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है