सनरूफ वाला एयर कंडीशनिंग ट्रैक्टर? महंगी से महंगी कारों को देता है मात, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में एक तरफ लोग काम धंधे की तलाश में विदेश का रुख कर रहे हैं.

मगर देश में ही रहकर खेती-किसानी में प्रयोग करने वाले किसान की कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

हरियाणा के किसान बीरो की कहानी सुनकर, देश के अन्य किसानों को भी प्रेरणा मिलेगी.

किसान बीरो ने इंग्लैंड से 1 करोड़ 10 लाख रूपये का ट्रैक्टर मंगवाया है.

यही नहीं, किसान ने रूस से 1.7 करोड़ रुपए कीमत वाली बेलर मशीन भी मंगवाई है.

ट्रैक्टर और बेलर मशीन में ऐसा क्या खास है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है!

इंग्लैंड से मंगवाए गए इस ट्रैक्टर में AC और Sunroof है, जो महंगी गाड़ियों में  होती हैं.

ट्रैक्टर के केबिन में एक LED डिस्प्ले लगी हुई है. इसके माध्यम से ट्रैक्टर और बेलर के सारे कंट्रोल देख सकते हैं.

बेलर मशीन से कटाई के बाद बचे पौधों को काटने के काम में तेजी आ सकेगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें