टाटा ग्रुप के शेयर में क्यों आ सकती है गिरावट

टाटा ग्रुप के शेयर में क्यों आ सकती है गिरावट

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज की मानें तो टाटा ग्रुप की ट्रेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35.5% की बड़ी गिरावट आ सकती है

रिपोर्ट में ट्रेंट के शेयर को Sell की रेटिंग दी गई है 

इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है

HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ट्रेंट के रेवेन्यू में शानदार उछाल सितंबर तिमाही में भी जारी रही

कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4% बढ़कर 28.9 अरब रुपये. इसके पीछे जूडियो स्टोर की सफलता का काफी हाथ है

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन भी सितंबर तिमाही में बढ़ा है

लेकिन उसके अधिक ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2025/26 में कंपनी के EBITDA अनुमानों को 9/8% तक कम कर दिया है

इसके साथ ही उसने स्टॉक पर Sell रेटिंग भी बरकरार रखी