Yellow Star

मजदूर के बेटे ने क्रैक किया NEET

NEET एग्जाम पास करने वालों का एडमिशन MBBS, BDS आदि कोर्सेज में होता है.

यह कहानी है तमिलनाडु के थेनी जिले की.

मनरेगा मजदूर के बेटे जीविथ कुमार ने NEET पास कर लिया.

वह गरीब परिवार में जन्‍में लेकिन सपने बड़े देखे.

इस परीक्षा में जीविथ ने 720 में से 664 अंक हासिल किए.

वह देश भर के सरकारी स्कूल के छात्रों में टॉपर भी रहे.

वह पूरे परिवार में 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले सदस्‍य थे.

उन्‍होंने लोगों से आगे की पढ़ाई के लिए मदद करने की अपील की.

जीविथ की उपलब्धि पर उनका पूरा परिवार खुश है.