पंखा घूमने से क्यों लगती है हवा, बंद होते ही क्यों रुक जाती है?

जब हम गर्मी के दिनों में पंखा चलाते हैं, तो उसकी हवा से राहत मिलती है.

पर पंखा बंद करने पर अचानक से गर्मी लगने लगती है.

क्या आपने कभी सोचा है आखिर पंखा अपने आप हवा कैसे पैदा करता है?

सीलिंग फैन कमरे की हवा को घुमाकर ठंडक पैदा करने का काम करते हैं.

जब फैन को चालू किया जाता है तो उसके ब्लेड गोल घूमने लगते हैं.

ऐसा करने से उनके नीचे लो प्रेशर एरिया बन जाता है.

जहां हवा का दबाव कम होता है, वहां पर कमरे के अन्य जगहों से हवा खिंची चली आती है.

ये हवा पंखे के ब्लेड से लड़ती है और उससे टकराकर दूर चली जाती है.

ये प्रोसेस चलता रहता है और इसी वजह से पंखा चलने के कारण हमें हवा लगती है.