Tilted Brush Stroke

मादा टिड्डी में छिपी है एक सुपरपॉवर

Tilted Brush Stroke

मादा टिड्डी के पास एक ऐसा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र होता है जिसका असामान्य विस्तार होता है.

Tilted Brush Stroke

मादा टिड्डी जमीन पर अपने अंडे देने बाद अपने पेट की लंम्बाई तीन गुना बढ़ा देती है. 

Tilted Brush Stroke

इसके बावजूद उसे किसी तरह का स्थायी नुकसान नहीं पहुंचता है.

Tilted Brush Stroke

इसमें तंत्रिकाओं की बहाली या मरम्मत की बहुत बड़ी भूमिका होती है.

Tilted Brush Stroke

आकृति विज्ञान के अनुसार इस तरह की क्षमता प्रकृति में और कहीं नहीं है.

Tilted Brush Stroke

इंसानों की तंत्रिकाएं बिना टूटे या खराब हुए केवल 30 फीसद तक ही खिंच सकती हैं

Tilted Brush Stroke

इस पड़ताल से ऐसी दवा का विकास हो सकता है, जिससे खराब हुए अंग फिर से बन सकते हैं.

Tilted Brush Stroke

मादा टिड्डी में दो तरह के वाल्व जैसी आकृति पेट के सिरे से निकाल कर गड्ढा खोदती है.

Tilted Brush Stroke

ऐसा करते हुए वह अपने शरीर का विस्तार कर अंडे सही जगह पर रखना सुनिश्चित करती है.