भूल कर भी न फेंके इसके छिलके आएंगे बहुत काम

भूल कर भी न फेंके इसके छिलके आएंगे बहुत काम

इंडियन किचन में नारियल का काफी इस्तेमाल किया जाता है. ये काफी काम की चीज है. इसका एक तिनका भी बेकार नहीं होता

ऐसे ही नारियल के छिलको को भी आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं

नारियल के छिलकों को पीसकर उससे काफी अच्छी खाद बनाई जा सकती है. इससे आपको पौधों को हरा- भरा रखने में मदद मिलेगी

Make Compost

अगर आप नेचुरल तरीके से बर्तनों को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नारियल के छिलकों को इस्तेमाल कर सकते हैं

Make Scrubber 

शहरों में रहने वाले लोगों को शायद ये न पता हो, कि नारियल के छिलकों की मदद से कितनी मजबूत रस्सी बनाई जा सकती है

Make Rope

नारियल के छिलकों को पीसकर उसमें नारियल और सरसों का तेल मिला लें. इससे आपके बाल काले हो जाएंगे

Color Your Hair

नारियल के छिलकों की मदद से आपको इको-फ्रेंडली थैले बना सकते हैं. इन थैलों को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं

Make Jute Bags

अगर आपके दांत पीले हैं, तो उन्हें चमक देने के लिए भी नारियल के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है

For Teeth

आप भी त्योहारों में बचे नारियल के छिलकों को फेंकने की जगह इन तरीकों से यूज कर सकते हैं