रेलवे अब नहीं देगा कागज के टिकट, जानिए क्या है प्लान

क्या आप जानते हैं कि सरकार जल्दी ही रेलवे के कागजी टिकट बंद करने वाली है

फिर टिकट सिस्टम क्या होगा? क्या आप भी यही सोच रहे हैं

दरअसल रेलवे टिकट सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल बनाने की तैयारी में है 

पहली बार 2017 में तब के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कागजी टिकट बंद करने की बात कही थी 

भायखला-मुंबई, हावड़ा, शकूरबस्ती-दिल्ली, रोयापुर-चेन्नई और सिकंदराबाद के रेलवे के प्रिंटिंग प्रेस बंद हो रहा है 

रेल मंत्रालय ने कई बार बातचीत के बाद 14 प्रिंटिंग प्रेसों में से 9 को बंद करने का फैसला लिया था

14 में से 5 को अपने नियंत्रण में रख लिया था। अब इन्हें भी बंद करने का आदेश रेल मंत्रालय की ओर से दिया गया है

फिलहाल 81% टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं

19% टिकट काउंटर से लिए जाते हैं, इसलिए रेलवे अब ये बदलाव कर रहा है