इस दर्द के लिए रामबाण है ये फूल

इस दर्द के लिए रामबाण है ये फूल

नारंगी डंडी और सफेद फूल वाला पौधा हरसिंगार अपनी खूबसूरती से ज्यादा अपनी महक को लेकर लोगों को पसंद आता है

आर्युवेद में इस पौधे का अपना महत्व है. कहा जाता है कि पूजा करने या फ‍िर छूने से ही सारी तकलीफें दूर हो जाती हैं

इसे हरसिंगार या पारिजात के नाम से जानते हैं. आइए जानते हैं इस पौधे के चमत्कारी गुणों के बारे में जानते हैं

हरसिंगार की चाय न केवल स्वाद और सौंदर्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि सेहत के लिए यह उतना ही लाभकारी है

हरसिंगार की चाय पीने से आप खुद को कई बीमारियों से बचा सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी फ्लोमेट्री, एंटी बैक्टीरियल गुण सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है

यह चाय अगर आप पीते हैं तो खांसी, साइटिका के दर्द, जोड़ों के दर्द में काफी आराम मिलेगा

हरसिंगार के फूल केवल दो महीने ही खिलते हैं, ऐसे में आप उन फूलों को सुखाकर रख लें और सालभर उसकी चाय बनाकर पी सकते हैं

अगर आप साइटिका के दर्द से पीड़ित हैं तो आप हरसिंगार की 3 से 4 पत्तियों को लेकर उसे पीस लें

उबले हुए पानी में उन पत्तियों को डालें और उसे छान लें. इस पानी को दिन में दो बार खाली पेट पीने से आपको साइटिका के दर्द में काफी आराम मिलता है

इस सर्दी में आप इसे ट्राय कर सकते हैं. गठिय़ा के दर्द से काफी आराम मिलेगा