छठ के दउरा में इन चीजों को भूल से भी न भूलें

आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजारों में चहल पहल है. 

कार्तिक मासशुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि को पहला अर्घ्य दिया जाता है. 

इस बार यह पर्व 19 नवंबर को पड़ रहा है. 

इस पर्व में बांस के दउरा का खास महत्व है.

इस पर्व को करने से वंश की प्राप्ति होती है.

इस पर्व की शुरुआत ऋषि पत्नी द्वारा की गयी थी. 

इसीलिए इसमें सबसे पहले ऋतु फल से भरा जाता है.

भगवान भास्कर को अर्घ्य देते समय उन्हे अर्पण किया जाता है. 

ऋतु फल जैसे केला, सेव, सिंघाड़ा से भरा जाता है.

साथ ही इस दउरा में जोड़ा सूप, जोड़ा नारियल, गन्ना, सिंदूर, अक्षत,दीप, धूप भी भरा जाता है.