अगले वर्ल्‍डकप में भी नहीं टूटेगा रिकी पोंटिंग के सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड!

.

रिकी पोंटिंग ने वर्ल्‍डकप के 46 मैचों में सर्वाधिक 28 कैच लिए हैं.

Instagram

rickyponting

मौजूदा क्रिकेटरों में रूट (25) दूसरे और विराट (19) तीसरे नंबर पर हैं.

.

33 साल के रूट, 35 वर्षीय विराट के आगे वर्ल्‍डकप खेलने की उम्मीद कम है.

.

ऐसे में लगता नहीं, पोंटिंग का यह रिकॉर्ड वर्ल्‍डकप 2027 में भी टूट पाएगा.

.

विराट के बाद सनथ जयसूर्या के नाम 18 कैच हैं जो संन्‍यास ले चुके हैं.

.

डेविड वॉर्नर ने 17 कैच लिए है, उनका भी यह संभवत:आखिरी वर्ल्‍डकप है.

.

क्रिस गेल के भी वॉर्नर के बराबर 17 कैच हैं वे भी संन्‍यास ले चुके हैं.

.

375 वनडे मैचों में रिकी पोंटिंग के नाम पर 160 कैच दर्ज हैं.

.

वर्ल्‍डकप में बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच में पोंटिंग ने तीन कैच लिए थे.

.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें