पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा सींगो वाला खतरनाक उल्कापिंड! समय कर लें नोट

वैज्ञानिक आज भी उल्कापिंड को पृथ्वी के लिए खतरनाक मानते हैं.

क्योंकि, इनके टकराने से धरती पर भारी तबाही मच सकती है.

ऐसा ही एक उल्कापिंड पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसके दो सींग भी हैं.

माना जा रहा है कि ये उल्कापिंड जून 2024 तक पृथ्वी के पास से होकर गुजरेगा.

लेकिन, इससे पहले ये उल्कापिंड अपना रौद्र रूप दिखा रहा है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, पिछले 4 महीनों में इस उल्कापिंड में चार बार विस्फोट हो चुका है.

इसके कारण उल्कापिंड अचानक 100 गुना अधिक चमकीला हो गया है.

वैज्ञानिकों ने इस उल्कापिंड को 12पी/पोंस-ब्रूक्स नाम दिया है. 

साइज में इस उल्कापिंड का आकार माउंट एवरेस्ट से करीब 3 गुना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें