चलती ही जाएगी फोन की बैटरी, अगर मान की गूगल की बात

गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस में लंबी बैटरी लाइफ के लिए कुछ चीजें सुझाई हैं.

कई बार लंबे समय तक बाहर रहने पर ऐसा जरूरी हो जाता है.

कोशिश करें कि फोन की स्क्रीन ज्यादा देर तक ऑन न रहे.

इस्तेमाल करते वक्त फोन की ब्राइटनेस को कम रखें.

ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक बदलाव होने के लिए सेट करें.

फोन की बैटरी बचाने के लिए कीबोर्ड साउंड या वाइब्रेशन को बंद कर दें.

ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाले ऐप्स को बंद कर दें.

एडेप्टिव बैटरी मोड को ऑन कर दें, जिससे फोन पावर सेव करेगा.

सबसे जरूरी बात कि फोन को डार्क मोड में एक्टिव रखें.