ज़िंदा व्यक्ति पानी में डूब जाता है पर मृत शरीर नहीं!

आखिर इंसान का शरीर मरने के बाद क्यों आ जाता है ऊपर?

इस घटना के लिए भौतिकी का एक खास नियम काम करता है.

आपने विज्ञान में आर्किमिडीज़ के सिद्धांत के बारे में पढ़ा होगा.

कोई भी चीज़ जब अपने भार के बराबर पानी नहीं हटा पाती, तो डूब जाती है.

ज़िंदा व्यक्ति का घनत्व ज्यादा होने की वजह से वो डूब जाता है.

मौत के बाद शव में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो कई गैसें बनाते हैं .

गैस की वजह से शव पानी में फूल जाता है और उसका आयतन बढ़ जाता है.

जब शरीर का घनत्व कम होता है और आयतन बढ़ जाता है तो तस्वीर बदल जाती है.

शव पानी की तलहटी से ऊपर आ जाता है और पानी में तैरने लगता है.