वो कौन सा देश है, जहां 12 नहीं, 13 महीने होते हैं?

अफ्रीका में स्थित इथियोपिया देश पश्चिमी देशों की तरह ग्रिगोरियन कैलेंडर नहीं फॉलो करता.

वो उस कैलेंडर को मानता है जो रोमन चर्च ने 525 एडी में अमेंड किया था.

इस वजह से ये देश 12 महीनों वाला नहीं, 13 महीनों वाले कैलेंडर को मानता है.

ये बाकी दुनिया से 7 साल पीछे चल रहा है, इन्होंने नई सदी की शुरुआत 11 सितंबर 2007 में की थी.

पहले 12 महीने में 30 ही दिन होते हैं. आखिरी महीने को पेग्यूम बोलते हैं.

इस महीने में 5 दिन होते हैं और लीप ईयर वाले साल में 6 दिन होते हैं.

माना जाता है कि इसी देश में कॉफी की उत्पत्ति हुई थी.

यही इकलौता अफ्रीकी देश है जो कभी भी ब्रिटिश राज के कंट्रोल में नहीं रहा. 

इटली ने इस देश पर 1935 में कब्जा किया था पर 6 साल बाद ही हट गए थे.