Yellow Star

साल 2024 में कब-कब लगेगा सूर्यग्रहण?

सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना होती है.

इसका धार्मिक रूप से काफी महत्व है.

साल 2024 में दो बार सूर्यग्रहण लगेगा.

पंडित कृष्णकुमार भार्गव से डेट जान लें.

अगले साल पहला सूर्यग्रहण अप्रैल में है.

यह 8 अप्रैल को रात 9:12 बजे से लगेगा.

हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा.

दूसरा सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर की रात लगेगा.

यह ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा.