Budget 2024: टोपियां बेचने वाले शख्स ने पेश किया बजट

Budget 2024: टोपियां बेचने वाले शख्स ने पेश किया बजट

बजट के बारे में हर कोई जानने के लिए काफी उत्सुक रहता है 

बजट को समझने के लिए उसमें इस्तेमाल होने वाली शब्दों के अर्थ भी जानना बहुत जरूरी है

बहुत से लोग सोचते होंगे कि आखिर यह बजट पेश करने की परंपरा किस देश में शुरू हुई. भारत में सबसे पहले किसने बजट पेश किया है

ऐसे में अगर आप भी बजट का इतिहास खंगालना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद काम की है

 बजट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई. साल 1760 की शुरुआत में, राजकोष के चांसलर ने हर वित्ती वर्ष के शुरू में संसद में राष्ट्रीय बजट पेश करना शुरू किया था

जेम्स विलसन ने 7 अप्रैल 1860 में भारत का पहला बजट पेश किया था. वह इंडियन काउंसिल के वित्त सदस्य थे

आजादी के बाद पहला बजट 26 नवंबर 1947 में पेश हुआ था. इसे RK शणमुखम शेट्टी ने पेश किया था. वह आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री थे

जेम्स विलसन स्कॉटिश अर्थशास्त्री थे. उनके परिवार का टोपियां बनाने और बेचने का कारोबार था. वह भी इसके लिए काम करते थे

बाद में उनकी माहिर अर्थशास्त्रियों में गिनती होने लगी. अर्थशास्त्र और वाणिज्य में उनको जबर्दस्त जानकारी थी

अंग्रेजी शब्द Budget लैटिन शब्द "बुल्गा" से लिया गया है. जिसका अर्थ है चमड़े का थैला

आगे चलकर, बजट का अर्थ केवल कंटेनर से बदलकर वो वस्तु भी बन गया जो इसमें रखी जाती है

बाद में आय-व्यय का ब्योरा बजट भी सदन में पेश करने के लिए बैग में ही रखकर लाया जाने लगा