भूलकर भी डेंगू में न खाएं ये फल!

इन दिनों डेंगू के कहर से लोग परेशान है. 

डेंगू में पपीते का जूस,नारियल का पानी और बकरी का दूध लाभदायक है.

डेंगू में पपीते का रस 5 एमएल ही सुबह-शाम लेना है डॉ. धर्मेंद्र.

MORE  NEWS...

दिल्ली में इडली-डोसा के लिए यहां लगती है लंबी लाइन, स्वाद ऐसा कि भूल ना पाएंगे

केवल 4 महीने मिलती है ये सब्जी, सरदर्द से लेकर टेंशन तक कर देगी छू

पपीते का जूस बार-बार लेने से उल्टी,दस्त व लीवर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

बकरी का दूध भी सिर्फ 15 एमएल सुबह-शाम लें.

नारियल का पानी नेचुरल समझ के लोग दिन भर पीते है.

इससे पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. 

इसका असर किडनी और लीवर पर भी पड़ सकता है.

बाजार में पपीता और नारियल 100-300 रुपये है.