क्रिकेट में आया नया नियम, बॉलिंग टीम के लिए बनेगा सिरदर्द...

ICC वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही नया नियम ले आई है.

क्रिकेट का यह नया नियम बॉलिंग टीम को परेशान करेगा.

आईसीसी मैच के दौरान स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल करेगी.

स्टॉप क्लॉक फील्डिंग टीम की टाइमिंग पर नजर रखेगा.

ICC का ओवर के बीच की टाइमिंग कम करने का प्रयास.

2 ओवर के बीच 1 मिनट से ज्यादा समय लगने पर पेनाल्टी.

एक पारी में 3 बार गलती दोहराने पर लगेगी 5 रन की पेनाल्टी.

पुरुष कैटेगरी में वनडे और टी20 के फॉर्मेट में लागू होगा नियम.

यह ट्रायल दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 के बीच लागू  किया जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें