लंबे जीवन की खोज हो सकती है विनाशकारी, खतरे में होगी मानव सभ्यता!

दुनिया का हर शख्स चाहता है कि उसका जीवन लंबा हो.

इसके लिए वैज्ञानिक भी लगातार रिसर्च और प्रयास कर रहे हैं.

लेकिन, दावा किया गया है कि लंबा जीवन पाने का प्रयास इंसानी सभ्यता को खत्म कर सकता है.

ये दावा कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के फिलॉसफर डॉ. स्टीफन केव ने किया है.

उनका मानना है कि इस प्रयास से  पृथ्वी के संसाधनों पर बहुत अधिक दबाव पड़ेगा.

इसकी वजह से मानवता पर गहरा संकट छा जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा है कि आने वाले समय में पैसा जीवन और मृत्यु के बीच में खड़ा होगा.

क्योंकि, जीवन काल को बढ़ाने की तकनीक काफी ज्यादा महंगी होगी.

इसकी वजह से मानव सभ्यता अत्यधिक प्रभावित होगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें