बिहार का ये सबसे बड़ा टूरिस्ट स्पॉट, पहुंचे करोड़ों लोग 

बिहार आने वाले पर्यटक नालंदा के राजगीर जरूर आता है. 

इसका खुलासा पर्यटन विभाग के आंकड़े से हो रहा है. 

आंकड़ों में इस साल जनवरी से सितंबर के बीच 6 करोड़ 8 लाख लोग पहुंचे.  

इनमें से 3 करोड़ 24 लाख से ज्यादा पर्यटकों ने राजगीर का भ्रमण किया.  

राजगीर में जुलाई-अगस्त में पुरुषोत्तम मास यानी मलमास मेला लगता है. 

जिस कारण भी लोग यहां काफी सखियां में पूछते हैं. 

राजगीर के बाद सबसे अधिक लोग पटना घूमने पहुंचे. 

श्रावणी मेले में ही सिर्फ 77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं व की संख्या दर्ज हुई.

फिलहाल भी लोगों की आवक जारी है.