Yellow Star

100 दिनों तक थिएटर में टिकी अजय देवगन की ये फिल्म

अजय देवगन ने 1991 में 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था.

एक्टर के पिता वीरू देवगन जाने-माने स्टंट कोरियोग्राफर थे.

अजय एक्‍टर नहीं, बल्‍कि डायरेक्‍टर बनना चाहते थे.

ये सपना उन्होंने 'रनवे 34' जैसी फिल्मों से पूरा कर लिया है.

एक्टर अब तक 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.

साल 2004 उनके लिए सबसे बुरा वक्त साबित हुआ था.

ये वो वक्त था जब उनकी ज्‍यादातर फिल्में फ्लॉप हुईं.

2003 में आई उनकी फिल्म 'कयामत' पूरे 100 दिनों तक थिएटर पर टिकी थी.

बॉलीवुड में आज अजय ह‍िट फिल्‍म की गारंटी बन चुके हैं.