चीन
में कोरोना से भी
भयंकर महामारी
से हड़कंप
कोरोना महामारी के प्रभाव से जूझ रहे चीन में अब नई बीमारी ने व्यापक स्तर पर दस्तक दे दी है.
यहां के स्कूलों में रहस्यमयी निमोनिया का प्रकोप बढ़ रहा है.
यह चिंताजनक स्थिति कोविड संकट के शुरुआती दिनों की याद दिला रही है.
निमोनिया के प्रकोप के चलते ज्यादातर स्कूल बंद हैं.
नए प्रकोप के चलते अस्पतालों में बीमार बच्चों की बहुत अधिक संख्या है.
नया प्रकोप माइकोप्लाज्मा निमोनिया से संबंधित हो सकता है, जिसे वॉकिंग निमोनिया के रूप में भी जाना जाता है.
रहस्यमयी न्यूमोनिया से प्रभावित बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज बुखार सहित असामान्य लक्षण नजर आ रहे हैं.
हालांकि, इन बच्चों में खांसी और फ्लू, आरएसवी और सांस की बीमारी से संबंधित अन्य दूसरे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.
चीन ने इस नई बीमारी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें