ये शेयर के रिकॉर्ड पहुँच गए ऊंचाई पर

ये शेयर के रिकॉर्ड पहुँच गए ऊंचाई पर

टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 687.65 रुपये नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

पिछले 6 में 5 कारोबारी दिन इस शेयर ने तेजी के साथ कारोबार किया है

साल 2023 में यह शेयर अबतक करीब 77% बढ़ चुका है. यह साल 2009 के बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक का दूसरा सबसे अच्छा सालाना प्रदर्शन है

इससे पहले साल 2021 में यह स्टॉक करीब 163% चढ़ा था. टाटा मोटर्स, टाटा ग्रुप की तीसरी सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी है

टाटा मोटर्स के शेयरों में इस तेजी के क्या कारण हैं, आइए जानते हैं

टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2024 के लिए JLR के EBIT मार्जिन लक्ष्य को 6% से बढ़ाकर 8% कर दिया है

JLR अपने कर्ज को 30 करोड़ पाउंड तक कम करने में कामयाब रही है. वित्त वर्ष 2024 के अंत तक इसके शुद्ध कर्ज में 1 अरब पाउंड तक कमी आने की उम्मीद है

CLSA को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 तक शुद्ध कैश पॉजिटिव हो जाएगी

टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO के कारण टाटा मोटर्स का शेयर भी फोकस में है. यह IPO बुधवार को बोली के लिए खुल गया है

टाटा टेक्नोलॉजीज की प्रमोटर टाटा मोटर्स है. वह इस IPO में करीब 4.62 करोड़ शेयर के बेच रही है

टाटा मोटर्स के शेयर को कवर करने वाले करीब 35 एनालिस्ट्स में से 28 ने इसे Buy रेटिंग दी हुई है

वहीं 3 एनालिस्ट्स ने इसे Hold और चार एनालिस्ट्स ने इसे Sell रेटिंग दी है

इस कंपनी को सबसे अधिक CLSA ने 841 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है