इस पौधे से गायब हो जाएगी चेहरे की झुर्रियां 

आयुर्वेद में काकलबर औषधीय पौधे का बहुत महत्व है.

इस पौधे में एंटी एजिंग, जलन को कम करने,घाव भरने के गुण है. 

इस कांटेदार औषधीय पौधे को घमंडी नाम से जान जाता है. 

इसका बॉटनिकल नेम काकलबर है.

इनमें घाव भरने की क्षमता ज्यादा होती है : डॉ दीप्ति नामदेव. 

इस फल में एंटी ऑक्सीडेंट व एंटी इन्फेमेटरी गुण होते हैं.

ये फल कोलेजन प्रोटीन के उत्पादन को प्रभावित करता हैं.

ये त्वचा में लचीलापन और झुर्रियां रोकने में मददगार हैं. 

इसका लेप लगाने से चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएगी.