पहाड़ों में मिलता है ये पौधा, जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत 

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति सबसे प्राचीन पद्धति मानी जाती है. 

जिसे असरदार तरीके से सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है.  

आयुर्वेद से जुड़कर कई युवाओं ने बीमारीयों का इलाज निकाला है. 

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शिवाश्रम अस्पताल है. 

यहां लोगों का प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से भी रोगों का इलाज हो रहा है. 

यहां के योगाचार्य विजय प्रकाश ने इस पर जानकारी दी है. 

पहाड़ों में इंडा पौधा होता है, जिससे अरंडी का तेल बनता है.  

उनके कार्यालय शिवाश्रम में निशुल्क प्राकृतिक जड़ी बूटियां मिलती हैं.  

जानकारी के लिए आप इस नम्बर 9917712188 पर संपर्क करे.