चंदेरी-महेश्वरी साड़ी की धूम, पहनते ही लगेगा चार चांद

शादी भारतीय समाज में एक बड़ा और महत्वपूर्ण पल है. 

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं बहुत कुछ करती है.  

उनके लिए माहेश्वरी और चंदेरी साड़ियां शानदार विकल्प हो सकती हैं. 

इनमें रेशम की कढ़ाई और विशेष बूटीज़ का इस्तेमाल होता है.  

जिससे यह बहुत ही आकर्षक और पारंपरिक दिखती है. 

चंदेरी साड़ी महिलाओं को एक ग्रेसफुल और शानदार रूप में सजाती है. 

महेश्वरी साड़ियां पिटलूम यानी जमीन में गड़ी हुई करघों पर बनाई जाती है. 

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मध्य प्रदेश एंपोरियम है. 

यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन है.